सिटीजन लाइब्रेरी से भविष्य संवार रहे थपलियालखेड़ा के युवा…

जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के जिला समन्वयक अनिल चौधरी ने थपलियालखेड़ा पुस्तकालय का मुआयना किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/थपलियालखेड़ा। नेपाल सीमा से लगे सुदूर गांव थपलियालखेड़ा की पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने थपलियालखेड़ा गांव में संचालित लाइब्रेरी का मुआयना किया। इस लाइब्रेरी में पढ़ रहे बच्चों को पेन, कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर, कटर सहित कई सामग्री बच्चों को वितरित की। थपलियालखेड़ा लाइब्रेरी के खुलने से बच्च्चे सामान्य ज्ञान सहित विविध विषयों की पुस्तकें पढऩे को मिल रही है।
उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के 2016 बैच के टॉपर और टनकपुर के एसडीएम रहे अधीनस्थ सेवा आयोग के मौजूदा परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया ने चंपावत जिले सहित उत्तराखंड के कई स्थानों पर सिटीजन लाइब्रेरी खोली। इन पुस्तकालयों के जरिए नौनिहाल अपना भविष्य गढ़ रहे हैं। इस मौके पर संदीप जोशी, सूरज बोहरा, चंदन बाबा, नंदन सिंह, रोहन सिंह, राहुल सिंह, मनीष सिंह, दिव्यांशु महर, निशा महर, करन सिंह महर, शुभम सिंह, अर्पिता महर, रितिका बोहरा, तनुज बोहरा, आयुष महर, खुशी बोहरा, लखन सिंह महर, संजय सिंह महर, आरूयी महर आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!