
उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने चंपावत-गौड़ी-किमतोली मोटर मार्ग की मरम्मत के काम का जायजा लिया, 12.15 किलोमीटर लंबी सड़क का 958.34 लाख रुपये से हो रहा मरम्मत कार्य
देवभूमि टुडे .
चंपावत। उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने शहीद शिरोमणि चिल्कोटी
चंपावत-गौड़ी-किमतोली मोटर मार्ग की मरम्मत गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए हैं। आज 11 अक्टूबर को सड़क के निर्माण कार्य का मुआयना करते हुए कार्यटाई एजेंसी लोक निर्माण विभाग को तेजी से काम करने की हिदायत दी। उपाध्यक्ष पांडे ने कहा कि सड़क के इस काम के पूरा हो जाने से गुमदेश क्षेत्र का काफी बड़ा हिस्सा सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जाएगा।
इस सड़क की मरम्मत को मुख्यमंत्री ने 2024 में मंजूर दी थी। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता आशीष धर्मसत्तू के मुताबिक 12.15 किलोमीटर लंबी इस सड़क की निर्माण लागत 958.34 लाख रुपये से किया जा रहा है। मुआयने के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी चंद्रशेखर जोशी, लक्ष्मण सिंह कुंवर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
‘किमतोली तक हो रोड की मरम्मत’
चंपावत। नाम बेशक चंपावत-गौड़ी-किमतोली मोटर मार्ग हो, लेकिन सड़क का सुधारीकरण किमतोली तक नहीं होकर, उससे करीब 3 किमी पहले चिल्कोटी खेत तक हो रहा है। इसे लेकर गुमदेश क्षेत्र के लोग कई बार लोनिवि से लेकर DM तक से फरियाद पहुंचा चुके हैं। संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिक्षाविद माधो सिंह अधिकारी का कहना है कि इससे चिल्कोटी खेती गांव से आगे के लोगों को फिलहाल इससे लाभ नहीं मिल सकेगा। उन्होंने सड़क को नाम के अनुरूप किमतोली तक जोड़ने का आग्रह किया है।



