MISSING स्कूल गई किशोरी नहीं पहुंची घर…गुमशुदगी दर्ज

चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर की वारदात
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में एक स्कूल से घर के लिए निकली एक किशोरी संदेहास्पद परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी के पिता की तहरीर पर टनकपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
9 दिसंबर की रात टनकपुर के पास के एक गांव के व्यक्ति ने टनकपुर थाने में बेटी के लापता होने की तहरीर दी। बताया गया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 9 दिसंबर की सुबह स्कूल गई थी। लेकिन छात्रा स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी घर नहीं लौअी। परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिसके बाद परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी की टनकपुर थाने में सूचना दी। पुलिस के मुताबिक किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!