पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की संदिग्ध मौत का खुलासा हो…दिया ज्ञापन

ABVP कार्यकर्ताओं ने CM कैंप कार्यालय में दिया ज्ञापन
बनबसा में पिछले साल दिसंबर में संदिग्ध हाल में मिला था हरीश बिष्ट का शव
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। ABVP कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट की मौत के खुलासे की मांग की। इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद को ज्ञापन सौंपा। साथ ही उनकी स्मृति में द्वार के निर्माण की मांग की है।
20 मार्च को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर में जाकर विधायक प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में करीब साढे़ तीन माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई राजकीय महाविद्यालय बनबसा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट की मौत की जांच रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई।
13 दिसंबर 2024 को घर से लापता हरीश सिंह बिष्ट का 14 दिसंबर को बनबसा में नहर के पास शव मिला था। ज्ञापन में कहा गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश सिंह बिष्ट के नाम पर स्मृतिद्वार और सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। मौत को करीब साढे़ तीन माह हो चुके हैं, लेकिन अब तक बिसरा रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है और नहीं मामले से पर्दा उठा सका है। जल्द इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर परिषद ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में नगर मंत्री चंदन बिष्ट, निखिल कुमार, अर्पित सोलंकी, दिनेश सिंह बिष्ट, करन सिंह बिष्ट, जतिन देउपा, विक्रम बोरा सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

हरीश सिंह बिष्ट( फाइल फोटो) व ज्ञापन देते ABVP कार्यकर्ता (नीचे)।
error: Content is protected !!