आंदोलनरत छात्रों को जिपं अध्यक्ष का मिला साथ

आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में PG कक्षाएं शुरू करने और स्नातक स्तर पर इतिहास, भूगोल और शिक्षा शास्त्र विषयों को खोलने की मांग को लेकर 27 अगस्त से धरना दे रहे हैं छात्र
देवभूमि टुडे
चंपावत/देवीधुरा। राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए धरना दे रहे ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के छात्रों को नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी का साथ मिला है। धरने के चौथे दिन आज 30 अगस्त को उन्होंने छात्रों की मांग को सरकार तक पहुंचा समाधान का भरोसा दिलाया।
महाविद्यालय में PG कक्षाएं शुरू करने तथा स्नातक स्तर पर इतिहास, भूगोल और शिक्षा शास्त्र विषयों को खोलने की मांग को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट एवं पूर्व ABVP के जिला संयोजक सुदीप चम्याल के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं 27 अगस्त से धरना दे रहे हैं। आज छात्र-छात्राओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
मां वाराही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष दीपक चम्याल, पीठाचार्य कीर्ति बल्लभ जोशी, ग्राम प्रधान विनोद जोशी, तिमला देवेंद्र बिष्ट, रिखोली गिरीश चम्याल, भुम्माड़ी दीपक भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य ईश्वर बिष्ट, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश चम्याल, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू पाटनी, पंकज जोशी, हयात सिंह मेहरा, गोलू राणा, भुवन बिष्ट, जीवन भट्ट, पवन लमगड़िया, दीपक जोशी, राजू बिष्ट, पंकज चम्याल, बाल किशन जोशी ने भी छात्रों के धरने को समर्थन देते हुए सरकार से उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।

error: Content is protected !!