
शारदा घाट पर पूर्वाचल के लोगों ने छठ पर्व उल्लास से मनाया
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पूर्वाचल के लोगों ने टनकपुर शारदा घाट में छठ पर्व आज 28 अक्टूबर की सुबह शारदा नदी के तट पर स्नान कर उदय होते भगवान सूर्य की विधिवत पूजा की। महिलाओं ने अर्घ्य चढ़ाकर व्रत तोड़ा।
महिला और पुरुषों ने कार्तिक षष्टी को अस्त और सप्तमी को उदय होते भगवान सूर्य से सुख, शांति और संतान की मन्नत मांगी। बुधवार की प्रातः शारदा नदी तट पर पहुंचे श्रद्धालु सूर्यदेव के उदय होने तक पाठ-पूजा में तल्लीन रहे। सूर्योदय होते ही श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ सूर्यदेव को अर्घ्य चढ़ाकर मन्नतें मांगी। कार्यक्रम में चंद्रिका प्रसाद, अनिल सिंह, अजीत कुमार, देवेंद्र मिश्रा, आनंद कुमार, विनोद कुमार, मनोज गुप्ता, पूर्व सभासद देवेंद्र सिंह, अनूप तिवारी ,प्रदीप सिंह, मदन गिरी आदि मौजूद थे।





