पिथौरागढ़ पहुंचा कैलाश मानसरोवर यात्रियों का दूसरा दल

CM कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी व विधायक प्रतिनिधि ने टनकपुर में हरी झंडी दिखाकर दूसरे दल को रवाना किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल को 9 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शाम को यह दल पिथौरागढ़ होते हुआ धारचूला पहुंच गया। टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल एवं चंपावत के विधायक के प्रतिनिधि दीपक रजवार ने यात्रियों को रवाना किया। इस दल में भाजपा नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी सहित कुल 48 यात्री शामिल हैं। यात्रियों को पारंपरिक रीति-रिवाज, लोकनृत्य व मंगल कामनाओं के साथ विदा किया गया। बुधवार की सुबह अगले पड़ाव के लिए रवाना होते समय यात्रियों ने बम-बम भोले के जयकारे लगाए। इस मौके पर कई स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व कैलाश मानसरोवर यात्रियों के पहले दल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर पर्यटक आवास गृह से 5 जुलाई को रवाना किया था।

error: Content is protected !!