


लोहाघाट-पुल्ला सड़क पर डाइट के पास 50 मीटर गहरी खाई में लुढ़की स्कूटी
युवाओं ने खाई में उतर बचाई जिंदगी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट-पुल्ला सड़क पर डाइट के पास एक बाइक बेकाबू होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में स्कूटी सवार बुरी तरह चोटिल हो गया। भनक लगने पर कुछ स्थानीय युवकों ने घायल बाइक सवार को खाई से निकाल लोहाघाट उप जिला अस्पताल पहुंचवाया।
जानकारी के मुताबिक वल्सो (चोमेल) निवासी गोविंद सिंह पुत्र भीम सिंह 12 मार्च की रात को वल्सो से होली गायन कर चंपावत अपने परिवार के पास जा रहा था। इसी दौरान रात करीब 9 बजे स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गोविंद सिंह होली मनाने के लिए चेन्नई से अपने घर आया था। प्रेमनगर के हाइड्रिल कॉलोनी के युवाओं ने जंगल में वाहन की लाइट जली देखी, तो हादसे के अंदेशे को देखते हुए तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और अंधेरे के बावजूद घायल को किसी तरह खाई से निकाला। आपात सेवा 108 की एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल पहुंचाया।
डॉ. दीक्षा ने बताया कि दुर्घटना में घायल का पांव टूट गया है। सिर पर भी चोटें हैं। प्राथमिक इलाज के बाद घायल गोविंद सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल को खाई से निकालने में बालेंद्र बिष्ट, दिलीप सिंह सामंत, सुनील खर्कवाल, जगदीश खर्कवाल, गिरीश सग्टा, सुनील खर्कवाल, सौरभ जोशी आदि शामिल थे।



