छात्र-छात्राओं की सब्जी खा गया स्कूल…तहसीलदार ने पकड़ी खामी

चंपावत के तहसीलदार जगदीश नेगी के MDM के औचक मुआयन में सामने आया मामला
जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के अलावा विभागीय अधिकारियों को भेजेंगे तहसीलदार
देवभूमि टुडे
चंपावत। MODEL DISTRICT चंपावत के मुख्यालय के एक राजकीय प्राथमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन योजना में खामी पाई गई। MDM के अंतर्गत तैयार भोजन के मेन्यू में ये खामी तहसीलदार के औचक मुआयने में मिली। आरोप है कि स्कूल में बच्चों को शनिवार में मिलने वाली खाने में सब्जी गायब थी। इसे लेकर स्कूल का जवाब-तलब किया गया है।
तहसीलदार जगदीश नेगी ने चंपावत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक मुआयना किया। 9 नवंबर को हुए निरीक्षण में MDM में गुणवत्ता की जांच की गई। तहसीलदार ने छात्र-छात्राओं से भी मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जानकारी हासिल की। गुणवत्ता परीक्षण में कमोबेश ठीक पाई गई। लेकिन MDM का खाना मानक के अनुसार नहीं पाया गया। प्रशासनिक टीम ने MDM का रोस्टर चेक किया, तो भोजन से उसका मिलान नहीं हुआ। तहसीलदार ने स्कूल के शिक्षकों से नाराजगी जताते हुए छात्र-छात्राओं को मानकों के अनुरूप भोजन परोसने के निर्देश दिए। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के अलावा विभागीय अधिकारियों को भेजी जा रही है।

error: Content is protected !!