बस सात दिन का इंतजार और…उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित होगा

ऑफिशियल वेबसााइट और एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकेंगे परीक्षाफल
हाईस्कूल के 115606 और इंटर के 94748 अभ्यर्थियों ने दिया है इम्तिहान
देवभूमि टुडे
चंपावत/रामनगर। यूबीएसई (उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन) का परीक्षा परिणाम इस माह के अंतिम दिन घोषित होगा। उत्तराखंड बोर्ड के रामनगर स्थित सभागार में बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में परीक्षाफल समिति की सोमवार को हुई बैठक में ये जानकारी दी गई। 30 अप्रैल सुबह 11.30 बजे हाईस्कूल और इंटर का परीक्षाफल जारी किया जाएगा। उसी दिन अंक सुधार द्वितीय का परीक्षाफल भी घोषित होगा। बैठक में सचिव वीपी सिमल्टी, अपर सचिव बीएम रावत सहित कई आला अफसर मौजूद रहे।
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित की गई थी। बोर्ड परीक्षा में 115606 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल और 94748 अभ्यर्थी इंटर के थे। उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थी नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट (uksbe.uk.gov.in) और एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकेंगे। वेबसाइट पर जाकर दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद अनुक्रमांक सबमिट करना होगा।

error: Content is protected !!