प्रांतीय अधिवेशन में 2500 मिनिस्ट्रीयल कर्मी करेंगे शिरकत

चंपावत में 17 जून से शुरू हो 2 दिन तक चलेगा एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन
नगेंद्र जोशी बनाए गए मुख्य संयोजक
उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के प्रभारियों के साथ ही कई समितियों का भी गठन किया गया
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत पहली बार एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन की मेजबानी करेगा। चंपावत जीजीआईसी में यह द्विवार्षिक अधिवेशन 17 जून से शुरू होकर 2 दिन तक चलेगा। अधिवेशन में प्रदेश के लगभग 2500 से अधिक सदस्यों के हिस्सा लेने का अनुमान है। अधिवेशन को लेकर संगठन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। अधिवेशन के संचालन के लिए उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के प्रभारियों के साथ-साथ कई समितियों का भी गठन किया गया है।
एसोसिएशन के चंपावत के जिलाध्यक्ष नागेंद्र कुमार जोशी को अधिवेशन के लिए प्रांतीय नेतृत्व ने मुख्य संयोजक नियुक्त किया है। अल्मोड़ा के आशुतोष पाल, प्रवीण बिष्ट, बागेश्वर के शोभन सिंह बोहरा, संदीप सिंह मेहता, चंपावत के शुभम जोशी, गौरव गोस्वामी, नैनीताल के लोचन कुमार त्रिपाठी, शिवेंद्र चौधरी, पिथौरागढ़ के गौरव जुकारिया, नवल कालाकोटी, ऊधमसिंह नगर के प्रभाकर दीक्षित, अमर कुमार, चमोली के वीरेंद्र सिंह पंवार, नितिन कुमार, देहरादून के महेंद्र नाथ, भानु प्रकाश सती, हरिद्वार के सूरज बिष्ट, इंद्रजीत लामियान, रुद्रप्रयाग के लोकेश जोशी, निखिल गड़कोटी, पौड़ी के मुकेश जोशी, हेमंत कुमार, टिहरी के हैदर अली, सार्थक सक्सेना एवं उत्तरकाशी के दीपक कुमार और मनोहर लाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है इसके अलावा गणेश दत्त जोशी को स्थल संयोजक एवं गौरव जुकरिया को सह स्थल संयोजक नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सलाहकार समिति, मंच सज्जा समिति, स्वागत समिति, आवास समिति, जलपान एवं भोजन समिति, आमंत्रण समिति, आय व्य्य समिति, यातायात एवं पार्किंग समिति, मंच संचालन समिति, अनुशासन समिति, महिला समन्वय समिति का भी गठन किया गया है।
अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि पहली बार जिले में आयोजित हो रहे अधिवेशन के लिए सभी कार्मिक पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियांवयन के लिए सहयोग की अपील की है। प्रतिभागियों की आवासीय व्यवस्था मां पूर्णागिरि कॉलेज आफ एजुकेशन चंपावत में की गई है।

चंपावत में तैयारी बैठक करते मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के सदस्य व मुख्य संयोजक नागेंद्र कुमार जोशी (नीचे)।
Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: प्रांतीय अधिवेशन में 2500 मिनिस्ट्रीयल कर्मी करेंगे शिरकत, ID: 39576

Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)





Find solutions in the manual
Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: प्रांतीय अधिवेशन में 2500 मिनिस्ट्रीयल कर्मी करेंगे शिरकत, ID: 39576

Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Ad Group: Bottom Ad 1 (26)
Placement: Bottom Ad 1 (bottom-ad-1)





Find solutions in the manual
error: Content is protected !!