GOOD WORK पीलीभीत जिले का निकला बनबसा से बाइक चोरी करने वाला…जगबूड़ा पुल के पास से दबोचा गया

बनबसा में एनएचपीसी के प्रशासनिक भवन के प्रांगण से अप्रैल में हुई थी बाइक चोरी
आरोपी पर पहले से ही कई थानों में दर्ज हैं 12 मुकदमें
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। बनबसा में एनएचपीसी के प्रशासनिक भवन के प्रांगण से अप्रैल में बाइक चोरी करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी पर पहले से ही कई थानों में12 मुकदमें दर्ज हैं।
इस साल पांच अप्रैल को फागपुर बनबसा के अनोखे लाल की बाइक (यूके 03/8584) चोरी हो गई थी। बनबसा थाने में सात अप्रैल को चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ। चोरी का सुराग लगाने के लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और अन्य आधार पर बाइक चोर को दबोच लिया। आरोपी विनीत (30) निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना बिलसंडा पीलीभीत को चोरी की गई बाइक संग चंपावत-ऊधमसिंह नगर जिले के बॉर्डर पर जगबूढ़ा पुल से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक फिलहाल ऊधमसिंह नगर जिले के बकुलिया खटीमा में रहने वाले आरोपी के खिलाफ पहले से ही खटीमा, टनकपुर, हल्द्वानी में कुल12 मुकदमे दर्ज हैं। उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आरोपी को पकडऩे वाली टीम में उप निरीक्षक संजय धौनी, हेड कांस्टेबल संजय शर्मा, अनिल कुमार, दिलीप कुमार शामिल थे।

error: Content is protected !!