मानसिक रूप से बीमार था आगजनी करने वाला

नेपाल सीमा से लगे पुलहिंडोला में वाहनों में आग लगाने वाले की शिनाख्त हुई, ग्रामीणों के आग्रह पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

देवभूमि टुडे
चंपावत/पुलहिंडोला। नेपाल सीमा से लगे लोहाघाट विकासखंड के पुलहिंडोला में पॉलीहाउस और वाहनों में आग लगने की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पाँलीहाउस और वाहनों में आगजनी करने वाला शख्स मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत पुलहिंडोला में अज्ञात व्यक्ति ने बृहस्पतिवार की देर रात पुलहिंडोला बाजार में खड़े मदन सिंह धौनी की कार व बाइक, लक्ष्मण सिंह भंडारी की कार, कृष्ण नाथ, बची सिंह भंडारी की बाइक के कवरों में आग लगाकर उन्हें जलाने का प्रयास किया। साथ ही मदन सिंह सामंत के मैक्स वाहन के शीशे भी तोडे़ गए और लक्ष्मण सिंह भडारी के पाँलीहाउस को आग लगाकर जला दिया गया। शिकायत मिलने के बाद पंचेश्वर कोतवाली के प्रभारी हेमंत कठैत ने मामले की छानबीन की। लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी कैमरे की मदद से क्षेत्र के क्वेराली निवासी एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को घटना में शामिल पाया गया। कोतवाल ने बताया कि वाहन स्वामियों व व्यापारियों ने युवक की मानसिक व पारिवारिक स्थिति को देखते हुए युवक पर कारज़्वाई न करने का पुलिस से अनुरोध किया। युवक के परिजनों को युवक का उपचार करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!