

पाटी से तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपित
9 मई को एक व्यक्ति के घर में घुसकर जान से मारने की धमकी का है आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपित के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
पृथ्वी सिंह नाम के व्यक्ति ने पाटी थाने में सूचना दी थी जौलाड़ी निवासी यशपाल सिंह ने 9 मई की रात को उसके घर में घुसकर गाली गलौज की और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला पंजीकृत कर आरोपित की खोजबीन शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय गणपति ने त्वरित कार्रवाई करने के लिए बकायदा टीम का गठन किया। शनिवार को पुलिस टीम ने आरोपित जौलाड़ी निवासी 26 वर्षीय यशपाल सिंह को पाटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर टाकखंदक रीठा रोड पाटी से 315 बोर का एक तमंचा तथा 315 बोर का एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। देवीधुरा चौकी के प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपित के खिलाफ BNS की धारा 351(2), 351(3), 352(3) व 331(6) के तहत मामला पंजीकृत करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में देवीधुरा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट, पाटी थाने के उप निरीक्षक सागर सिंह बिष्ट, कांस्टेबल कमल गोस्वामी, श्याम सिंह, देवेंद्र सिंह बजेठा, शामिल थे।
आरोपित का है आपराधिक इतिहास:
1-धारा 25 आर्मस एक्ट
2.धारा131/191(2) 221/351(2) 351(3) 352/356/132/126 BNS व 7 C.L.A. Act
3-धारा 351(2)351(3) 352(3) 331(6) BNS
4- धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
5- धारा 115(2) BNS
6- धारा 115(2) BNS


