पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोग

चंपावत के छतार में एक सप्ताह से हो रही दिक्कत, सभासद के जरिए भेजा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के छतार वार्ड में पेयजल संकट गहराने से लोगों को दिक्कत हो रही है। एक सप्ताह से वार्ड के नागरिकों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नागरिकों ने सभासद प्रेमा चिल्कोटी के जरिए जल संस्थान को ज्ञापन भेजा है।
चंपावत का छतार वार्ड इन दिनों पेयजल किल्लत से जूझ रहा है। एक सप्ताह से वार्ड के नागरिकों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। वार्ड के लिए मौनपोखरी से बिछाई गई पेयजल लाइन के अक्सर खराब होने के कारण वार्ड में पानी की किल्लत हो रही है। सभासद प्रेमा चिलकोटी, छतार विकास समिति के अध्यक्ष शंकर गिरि गोस्वामी, पूर्व सभासद शंकुतला गोस्वामी, हिमांशु जोशी आदि ने वार्ड में क्वैराला पेयजल योजना से आपूर्ति करने का आग्रह किया है, ताकि पेयजल की समस्या ना हो।
वहीं जल संस्थान का कहना है कि पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। आपूर्ति जल्द ही चाक-चौबंद हो जाएगी।

error: Content is protected !!