‘पत्रकारों को निशुल्क बीमा दे रहा परिषद’…आबिद टनकपुर इकाई के अध्यक्ष बने

28 राज्य के 18 हजार से अधिक पत्रकारों के हितों के लिए काम कर रहा पत्रकार परिषदः अशोक गुलाटी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पत्रकार प्रेस परिषद की टनकपुर तहसील इकाई का गठन हुआ। सर्वसम्मति से पत्रकार आबिद हुसैन सिद्दीकी को टनकपुर तहसील इकाई का अध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष आबिद हुसैन सिद्दीकी ने पत्रकारों का आभार जताते हुए पत्रकारों के हित के लिए काम करने की बात कही। निवर्तमान अध्यक्ष नवीन भट्ट का कार्यकाल पूरा होने पर अब उन्हें जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। नए अध्यक्ष को 10 दिन के भीतर तहसील कार्यकारिणी बनानी होगी।
पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी का पत्रकारों ने उनका स्वागत किया। पत्रकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गुलाटी ने कहा कि परिषद भारत में एकमात्र ऐसा संगठन है, जो पत्रकारों के हितों एवं उनकी समस्याओं के लिए कार्य करता है। 28 राज्य में परिषद सवा 2 लाख रुपये का निशुल्क बीमा दे रहा है। 18 हजार से अधिक पत्रकार इस संगठन से जुड़े हैं। कहा कि परिषद पत्रकारों के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा। पत्रकार प्रेस परिषद के सदस्य शुभम गौड़ के संचालन में हुई बैठक में पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश महासचिव भरत सिंह चुफाल, पंडित शंकर दत्त जोशी, चमन भदोरिया, मयंक पंत, नवीन भट्ट, विनोद जोशी, राजीव गुप्ता, लईक अहमद, रोहित उप्रेती आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!