EE को भारी पड़े 2 मुट्ठी अक्षत…हुआ जवाब-तलब

लोनिवि के प्रमुख अभियंता ने मांगा 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण
EE ने राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिकारी-कार्मिकों को अक्षत जमा कराने के दिए थे निर्देश
अपर सहायक अभियंता की गायब हुई सेवा पुस्तिका को खोजने के लिए जारी किया था पत्र
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/देहरादून। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड (लोक निर्माण विभाग) के लोहाघाट डिवीजन के अधिशासी अभियंता का एक अजीब-ओ-गरीब निर्देश विवाद के साथ ही खुद उनके लिए सिरदर्द बन गया है। NH खंड के एक अपर सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका गायब होने के बाद विभागीय मुखिया ने सभी अधिकारी-कार्मिकों को दो-दो मुट्ठी चावल (अक्षत) 17 मई को लाने के निर्देश 16 मई को दिए थे। ये अक्षत मंदिर में चढ़ाए जाएंगे। इसे लेकर NH खंड के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने 16 मई को बाकायदा कार्यालय आदेश जारी किया था। इस आदेश की जानकारी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश चंद्र ने उनका जवाब तलब किया है।
NH खंड के अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका कुछ समय पूर्व अधिष्ठान सहायक प्रथम की अलमारी से खो गई थी। कार्यालय में काफी खोजबीन करने के बाद भी सेवा पुस्तिका नहीं मिलने पर विभाग के कुछ लोगों को मंदिर का सहारा लिए जाने का विचार आया। इसे लेकर EE द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि दैवीय आस्था के आधार पर सभी अधिकारी-कर्मी अपने-अपने घरों से दो-दो मुट्टी चावल लाएंगे। इन चावलों को मंदिर में डाला जाएगा, ताकि इंसाफ हो सके।
इस पत्र की जानकारी लगने पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता का जवाब-तलब किया है। प्रमुख अभियंता द्वारा कहा गया है कि घरों से दो मुट्ठी चावल मंगा कर किसी मंदिर में डालने का आदेश कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है। देवी आस्था को शासकीय कार्यशैली में आधार बनाने के आरोप में 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए गए हैं। स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर कर्मचारी आरक्षण नियमावली के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

error: Content is protected !!