सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टनकपुर बिचई के पास शनिवार को कार से लगी टक्कर से मौत हो गई थी
कोर्ट पेश किया गया कार चालक
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिचई में कल 30 नवंंबर को एक कार से लगी टक्कर से मृत 8 साल के बच्चे का पोस्टमार्टम के बाद 1 दिसंबर को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा अपनी मां बसंती देवी पत्नी गोविंद सिंह अधिकारी (ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता निवासी) के साथ अपने मामा भूपेंद्र पेला (निवासी बिचई टनकपुर) के घर जा रहे 8 साल के बच्चे अभय को मैजिक माइक्रो वैन से उतरने के बाद एक कार ने जोरदार टक्कर मारी थी। बुरी तरह जख्मी बच्चे की टनकपुर से हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई थी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ कल मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कार को सीज कर दिया गया था। आज 1 दिसंबर को चालक प्रकाश मंडल (निवासी बन्नाखेड़ा, बाजपुर) को अदालत में पेश किया गया।