


चंपावत में जिला योजना और मुख्यमंत्री घोषणा के क्रियांवयन की समीक्षा की गई
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में किए गए व्यय की विभागवार समीक्षा की। पिछले वित्त वर्ष में जिला योजना के लिए चंपावत में 58 करोड़ 36 लाख 10 हजार रुपये की राशि अनुमोदित थी। 9 अप्रैल को चंपावत कलक्ट्रेट में हुई बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए समुचित नियोजन करने के निर्देश दिए गए। कार्ययोजनाओं में नवाचार को प्राथमिकता देने को कहा गया।
योजनाओं में व्यय की डुप्लीकेसी को रोका जाए, ताकि संसाधनों का समुचित और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित हो सके। डीएम ने कहा कि जनता को बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए। विभागीय मदों का व्यय तार्किक आधार पर किया जाए, जिससे योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ आम नागरिकों तक पहुँच सके। बैठक में क्लस्टर आधारित योजनाओं को बढ़ावा देने तथा महिला समूहों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया, ताकि समावेशी एवं सतत विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सके।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की भी समीक्षा की गई। सभी अधिकारियों को सीएम घोषणाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिन घोषणाओं का कार्य प्रगति में है, उन्हें तेजी से पूरा किया जाए। साथ ही, जो घोषणाएं शासन स्तर पर वित्तीय या प्रशासनिक स्वीकृति के लिए लंबित हैं, उनकी स्वीकृति शीघ्र प्राप्त कर कार्य शुरू किया जाए, जिससे जनहित में इन योजनाओं का लाभ समय से उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी, सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, लीड बैंक प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


