उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंदीप सिंह ढेक ने कैंप कार्यालय के जरिए CM को भेजा ज्ञापन, ऋषिकेश को पर्वतीय राज्य के लिहाज से अनुपयुक्त बताया, हाईकोर्ट की बेंच को ऋषिकेश शिफ्ट करने का वकील पहले ही कर चुके है विरोध
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड हाईकोर्ट की एक बेंच को हरिद्वार जिले के ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल ( इंडियन ड्रग्स एंड फार्मासूटिकल लिमिटेड) में शिफ्ट करने के प्रस्ताव के विरोध में मुखरता से आवाज उठने लगी है। तीन दिन पहले बार संघ ने प्रस्ताव पर एतराज जताया, तो अब उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की ओर से प्रस्ताव पर एतराज जताया जा रहा है।
हाईकोर्ट की तरफ से एक बेंच को ऋषिकेश शिफ्ट करने के पिछले सप्ताह दिए प्रस्ताव के खिलाफ चंपावत बार एसोसिएशन ने 10 मई को एतराज जताया था। अब 13 मई को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी मंदीप सिंह ढेक ने उच्च न्यायालय की बेंच को ऋषिकेश शिफ्ट किए जाने को पर्वतीय राज्य के लिहाज से अनुपयुक्त बताया। कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिलने में अड़चन आएगी। ढेक ने कहा कि अगर शिफ्टिंग जरूरी हो, तो इसके लिए चंपावत हर तरह से उपयुक्त है। न्यायकारी देवता गोरल देव की धरती चंपावत में पर्याप्त भूमि सहित अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।