आग से धधका जंगल… पूर्व फौजी के सहयोग से बुझाई आग

खूनाबोरा के जंगल में लगी आग वन कर्मियों ने पूर्व सैनिक और सरपंच की मदद से पाया काबू
देवभूमि टुडे
चंपावत/ लोहाघाट। मौसम के बदलाव के साथ ही जंगलों को महफूज रखना भी चुनौती बनने लगा है। 12 मार्च को लोहाघाट के बलाई सड़क पर खूनाबोरा के जंगल में भीषण आग लग गई। इससे कुछ वन संपदा के नुकसान होने का अंदेशा है। जंगल से उठते धुएं को देख खूनाबोरा के सरपंच प्रेम सिंह बोरा आननफानन में साथियों को लेकर मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों को जंगल में आग लगने की सूचना देने के साथ ही खुद भी सरपंच आग पर काबू पाने में जुट गए। तेज हवा के साथ आग तेजी से जंगल में फैलने लगी। इस दौरान ड्यूटी से लौट रहे लोहाघाट निवासी पूर्व सैनिक मयंक ओली ने जंगल में आग लगी देखी, तो वे भी मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गए। वहीं वन दरोगा नंदा बल्लभ भट्ट, वन बीट अधिकारी हिमांशु ढेक अन्य वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पूर्व सैनिक मयंक ओली ने लोहाघाट क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में जंगल में आग लगने पर वन कर्मियों का सहयोग करने तथा आग बुझाने का संकल्प लिया है।

error: Content is protected !!