रेलवे पुल के पास गंगनहर पर 3.97 करोड़ रुपये से बनाया जा रहा था foot bridge, जांच के लिए समिति गठित
देवभूमि टुडे
रुड़की। रेलवे पुल के पास गंगनहर पर 3.97 करोड़ रुपये से बनाया जा रहा foot bridge बृहस्पतिवार को गंगनहर में गिर गया। गनीमत रही कि दीपावली के चलते मजदूरों के घर जाने से काम बंद था। मजदूरों के काम करते समय पुल गिरने पर बडे़ हादसे का खतरा था।
मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत रुड़की में पीरबाबा कॉलोनी से रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए foot bridge का निर्माण किया जा रहा था। इसका शिलान्यास 2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। पुल का निर्माण रुड़की लोक निर्माण विभाग कर रहा था। हाल ही में दीपावली से पहले गंगनहर बंद होने पर लोनिवि की ओर से निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया था। संबंधित ठेकेदार ने पुल का ढांचा तैयार करके गंगनहर के ऊपर बांध दिया था। 30 अक्तूबर की रात गंगनहर में पानी छोड़ा गया था। 31 अक्तूबर की सुबह करीब 10 बजे निर्माणाधीन पुल गंगनहर में गिर गया। कहा जा रहा है कि पुल का ढांचा कमजोर था और वह पानी का तेज बहाव नहीं झेल पाया। जबकि लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि एक तार खुलने की वजह से हादसा हुआ है।
रुड़की खंड के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी का कहना है कि foot bridge निर्माण में काेई नुकसान नहीं हुआ है। एक तार खुलने की वजह से हादसा हुआ है। सामान पूरी तरह से सुरक्षित है। 3 नवंबर को मजदूरों के वापस आने के बाद से निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया जाएगा। मुख्य अभियंता राजेश चंद्र शर्मा ने पुल के क्षतिग्रस्त होने की प्रारंभिक जांच के लिए समिति गठित कर दी है। समिति में मुख्य अभियंता क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून की अध्यक्षता में गठित समिति में अधीक्षण अभियंता गोपेश्वर और अधीक्षण अभियंता डिजाइन देहरादून को सदस्य बनाया है। समिति से सात दिन में रिपोर्ट मांगी है।