
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड के सभी 12 नव निर्वाचित जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक आज 6 सितंबर को होगी। चंपावत जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में वर्तमान वित्त वर्ष के पुनरीक्षिति बजट एवं वित्त वर्ष 2026-27 के अनुमोदित बजट, विकास योजनाओं, विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही है विकास योजनाओं सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। AMA कमलेश सिंह बिष्ट ने बताया कि दो सत्रों में होने वाली बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी।

