सिलिंडर से धधकी आग…तत्काल मदद से हुआ बचाव

चल्थी क्षेत्र के कठौल में लगी आग को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बुझाया गया
देवभूमि टुडे
चंपावत। चल्थी क्षेत्र के कठौल में एक मकान में सिलिंडर के लीक होने से आग धधक गई। अलबत्ता पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्काल मदद मिलने से मकान सहित बड़ा नुकसान बच गया।
चंपावत से 39 किलोमीटर दूर चल्थी के पास कठौल में हिम्मत सिंह के मकान और घरेलू सिलिंडर में आग लग गई। हीरा सिंह घर में खाना बना रही थी, इसी दौरान गैस सिलिंडर के लीक होने से आग लग गई। एकाएक लगी आग की लपटें विकराल रूप लेने लगी। तभी सूचना मिलने पर प्रभारी निर्मल सिंह लटवाल के नेतृत्व में चल्थी पुलिस ने तुरंत 3 किमी दूर घटनास्थल पर पहुंच राहत और बचाव कार्य किया। स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने के साथ ही जलते गैस सिलिंडर को सुरक्षित स्थान में पहुंचा और हिम्मत सिंह के मकान को जलने से बचाया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जन हानि और अन्य बड़ा नुकसान बच गया। आग बुझाने वालों में चल्थी चौकी प्रभारी निर्मल सिंह लटवाल, विकार अहमद, मोहन मर्तोलिया के अलावा स्थानीय नागरिक गुरमीत सिंह, प्रेम सिंह आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!