‘हाइड्रेंट के आसपास ना खड़ा करें वाहन’

अग्निशमन विभाग और जल संस्थान ने लोहाघाट में हाइड्रेंटों का किया संयुक्त निरीक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट में आगजनी की वारदातों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए अग्रिशमन विभाग और जल संस्थान की टीमों ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में लगे फायर हाइड्रेंटों का निरीक्षण किया। स्टेशन प्रभारी हंसदास सागर और जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने रामलीला मैदान, एसडीएम कोर्ट परिसर, फायर स्टेशन में लगे हाइड्रेंटों की स्थिति और उनमें पेयजल की उपलब्धता जांची। कुछ स्थानों पर उनकी सफाई भी की गई।
अग्निशमन विभाग ने लोगों से हाइड्रेंट के आसपास गाडिय़ां खड़ी नहीं करने और उन्हें क्षतिग्रस्त नहीं करने की अपील की। इस दौरान लीडिंग फायरमैन कुंदन सिंह, फायरमैन भरत सिंह, उमेश चंद्र, प्रतिभा राणा, नीलम राणा, जीवन राम आदि मौजूद थे। हाइड्रेंट एक ऐसा उपकरण है, जो सार्वजनिक सड़कों एवं इमारतों पर लगाया जाता है। यह अग्निशमन विभाग के लिए पेयजल का कनेक्शन प्रदान करता है। आग लगने की स्थित में इनसे काफी अधिक राहत मिलती है।

error: Content is protected !!