

अधिशासी अभियंता ने राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के सभी अधिकारी-कार्मिकों को अक्षत जमा कराने के दिए निर्देश
अपर सहायक अभियंता की खोई सेवा पुस्तिका को खोजने के लिए निकाला नायाब नुस्खा
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। ऑल वेदर रोड के काम के लिए जिम्मेदार राष्ट्रीय राजमार्ग खंड (लोक निर्माण विभाग) का लोहाघाट डिवीजन एक अजीब-ओ-गरीब निर्णय के चलते चर्चा में है। विभाग के एक अपर सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका खोने के बाद विभागीय मुखिया ने सभी अधिकारी-कार्मिकों को दो-दो मुट्ठी चावल (अक्षत) 17 मई को लाने के निर्देश दिए हैं। ये अक्षत मंदिर में चढ़ाए जाएंगे। इसे लेकर एनएच खंड के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने 16 मई को बाकायदा कार्यालय आदेश जारी किया है।
पत्र के मुताबिक अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका अधिष्ठान सहायक प्रथम की अलमारी से खो गई। कार्यालय में काफी खोजबीन करने के बाद भी सेवा पुस्तिका नहीं मिल पा रही है। सेवा पुस्तिका नहीं मिलने के बाद मंदिर का सहारा लिए जाने का विचार आया। पत्र में कहा गया कि दैवीय आस्था के आधार पर सभी अधिकारी-कर्मी अपने-अपने घरों से दो-दो मुट्टी चावल लाते हुए किसी मंदिर में डाला जाएगा। इसके बाद देवता ही इंसाफ करेंगे। ऐसा पत्र में कहा गया है।


