‘अतिक्रमण वाली जगह रेलवे की नहीं’…SDM से मिला प्रतिनिधिमंडल

नगर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार और विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार के नेतृत्व में SDM आकाश जोशी से मिला प्रतिनिधिमंडल
विधिक प्रक्रिया को नजरंदाज करते हुए कोई कार्रवाई नहीं करे रेल विभाग
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में रेलवे की जमीन में हुए अतिक्रमण को ढहाने के नोटिस से हडं़कंप मचा हुआ है। रेलवे विभाग ने रेलवे स्टेशन मार्ग के नजदीक से लेकर रोडवेज बस स्टेशन के पास और मछली झाले के आसपास की रेलवे की भूमि में आ रहे 150 से अधिक अतिक्रमण को हटाने के लिए 22 मई को दुकानों और मकानों में नोटिस चस्पा किए थे। नोटिस में 7 दिन केभीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासनिक कार्रवाई कर रेलवे विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। इससे खौफजदा लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था। ये समयावधि भी 28 मई को पूरी हो रही है। और अब जन प्रतिनिधियों ने भी इसे लेकर आवाज उठाई है। कहा कि रेलवे ने अतिक्रमण के जो नोटिस दिए हैं, वे जमीन बंदोबस्ती नक्शे में रेलवे को आवंटित नहीं है।
नगर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार और विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार के नेतृत्व में 27 मई को एसडीएम आकाश जोशी से मुलाकात कर रेलवे द्वारा 22 मई को जारी किए नोटिसों को नियमों के खिलाफ बताया। कहा कि रेलवे नियमों का पालन करते हुए कार्रवाई करे। बंदोबस्ती के समय में रेलवे को जगह आवंटित है, उसी पर काम करे। चेयरमैन विपिन कुमार का कहना है कि वर्ष1960 में हुए बंदोबस्त में रेलवे को 80 बीघा 17 बिस्वा आवंटित हुई थी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रेल विभाग विधिक प्रक्रिया को नजरंदाज करते हुए कोई कार्रवाई नहीं करे। प्रतिनिधिमंडल में सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन गहतोड़ी, पालिका के जूनियर इंजीनियर लक्ष्मण सिंह बोहरा, विनोद बिष्ट सहित कई लोग शामिल थे।

error: Content is protected !!