

BJP जिला सह मीडिया प्रभारी सूरज प्रहरी ने PlU के PM को सौंपा ज्ञापन
‘बरसात में हादसा हुआ तो जिम्मेदार होगा PIU’
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत में पेयजल लाइन डाले जाने के बावजूद खोदी गई सड़कों के बुरे हाल लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। खोदी गई सड़कों की मरम्मत करने की मांग की गई है। इसे लेकर BJP के जिला सह मीडिया प्रभारी सूरज प्रहरी ने PlU (परियोजना क्रियांवयन इकाई) के प्रोजेक्ट मैनेजर को ज्ञापन सौंपा है।
सभासद बबीता प्रहरी ने कहा कि नागनाथ वार्ड सहित चंपावत के विभिन्न तोकों में पेयजल लाइन डालने के लिए सड़कों को खोदा गया। लेकिन पाइप लाइन डालने के बावजूद खुदी सड़कों व रास्तों को ठीक नहीं किया जा सका है। इससे ना केवल स्कूली बच्चों से लेकर आम लोगों में आवाजाही में दुश्वारी हो रही है, बल्कि हादसे का भी अंदेशा है। कई मोहल्लों में सामान पहुंचाने में भी दिक्कत हो रही हैं। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।
मीडिया प्रभारी प्रहरी ने कहा कि बरसाती सीजन आने में भी डेढ़ माह से कम समय है। लिहाजा लोगों को बरसात में होने वाली दुश्वारी से बचाने के लिए तेजी से गुणवत्तायुक्त काम कराया जाए। जिन मोटर मार्गों पर पाइप लाइन डाल दी गई हैं, वहां एक सप्ताह के भीतर खड़ंजा पाटकर सीसी डालने का कार्य शुरू किया जाए। ऐसा नहीं होते पर किसी भी अनहोनी के लिए PIU जिम्मेदार होगा।
Pl U के परियोजना प्रबंधक अंकित आर्य ने नागनाथ वार्ड सहित अन्य जगहों में 15 दिनों के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।






