चंपावत जिले के बिरगुल क्षेत्र के इस धाम में छह माह में ही होते हैं धार्मिक अनुष्ठान
डीएम नवनीत पांडे ने धाम सहित समूचे क्षेत्र के विकास का भरोसा दिलाया
देवभूमि टुडे
चंपावत। बिरगुल ग्राम पंचायत के महर पिनाना के सकल धाम के कपाट बुद्ध पूर्णिमा को खुल गए। डीएम नवनीत पांडे की मौजूदगी में मंदिर के पुरोहितों ने कपाट खोलने की रस्म को पूरा किया। सकल धाम को बदरीनाथ का लघु स्वरूप माना जाता है। इसलिए इस धाम में छह माह ही धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। कार्तिक पूर्णिमा को कपाट बंद हो जाएंगे।
बदरीनाथ धाम के लघु रूप महर पिनाना गांव के पौराणिक, वैष्णव शक्ति धाम में बैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर चार तोकों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूर्ण धार्मिक विधि विधान, वैष्णव मंत्रों व पूजन, हवन यज्ञ के साथ यहां कपाट खुले। मंदिर के पुजारी और कुल पुरोहित पंडित शंकर दत्त जोशी ने पूजा अर्चना की। महिलाओं ने मांगलिक परिधानों में कलश यात्रा निकाली और वैष्णव शक्तिधाम की शोभायात्रा निकली। मंदिर की परिक्रमा के बाद मंदिर के कपाट खोले गए। यहां के चार तोक भिंगराड़ा, बिरगुल, तलमाटा और महर पिनाना की ओर से मानव कल्याण के लिए यज्ञ किया गया। यज्ञ में गुणानंद भट्ट, विक्रम ङ्क्षसह, पीतांबर भट्ट, नरेश जोशी, दिलवर जोशी, सुभाष जोशी ने यज्ञ में आहुतियां दी।
केएन जोशी, नीरज जोशी, रमेश जोशी, रमेश भट्ट, कृष्णानंद भट्ट, डीएन भट्ट, रोहित भट्ट, घनश्याम कांडपाल, विजय सिंह, दीपक जोशी आदि ने वैष्णव धाम को मानस मंदिर माला में शामिल करने, इस स्थल को सड़क से जोडऩे, धाम के सौंदर्यीकरण, धर्मशाला निर्माण का आग्रह किया। डीएम ने धाम के इस दिव्य स्थान के विकास के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही। रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से धाम के लिए चार तिरपाल और बर्तनों का सैट भेंट किया गया। डीएम के अलावा जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, पाटी के खंड विकास अधिकारी सुभाष लोहनी आदि मौजूद थे।