श्रद्धालुओं पर हमला…रीठा साहिब जा रहे श्रद्धालुओं पर बारातियों ने किया हमला

6 श्रद्धालु जख्मी, 2 को लोहाघाट अस्पताल से चंपावत जिला अस्पताल रेफर किय, धूनाघाट-रीठा साहिब सड़क पर कुछ बारातियों ने तांडव काटा, हमलावरों की पहचान कर रही है पुलिस: प्रभारी SP शिवराज सिंह राणा
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। सिख तीर्थस्थल रीठा साहिब गुरुद्वारा जा रहे कुछ श्रद्धालुओं की गुरौली के पास मामूली कहासुनी के बाद बारातियों ने पिटाई कर दी। काफी देर तक धूनाघाट-रीठा साहिब सड़क पर कुछ बारातियों ने तांडव काटा। इस मार्ग से रीठा साहिब के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के कुछ अन्य वाहनों पर भी हमला किया गया। इसी आपाधापी में एक श्रद्धालु की बाइक भी सड़क से नीचे गिर गई। पिटाई करने वाले बारातियों के नशे में होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है। मारपीट करने वाले बारातियों को कुछ बाराती समझा भी रहे थे, लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं हुआ। पिटाई से 6 श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाया गया। जबकि बुरी तरह चोटिल दो श्रद्धालुओं को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
शनिवार शाम को कुछ श्रद्धालु रीठा साहिब गुरुद्वारा जा रहे थे। इसी बीच धूनाघाट-रीठा साहिब सड़क पर रीठा साहिब से करीब 23 किलोमीटर पहले गुरौली के पास आयोजित बारातियों से किसी बात पर कहासुनी हो गई। कहासुनी ने विवाद का रूप लिया और फिर बारातियों ने श्रद्धालुओं की पिटाई कर दी। जिसमें 6 तीर्थयात्री घायल हो गए। सभी घायलों को लोहाघाट अस्पताल लाया गया। इलाज कर रहे डॉ. करन ने बताया कि आकाश कुमार (20) पुत्र श्याम चंद्र और प्रिंस (17) पुत्र ओमप्रकाश दोनों निवासी बकोनियां गदरपुर को प्राथमिक इलाज के बाद चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वारदात के बाद गुरुद्वारा के प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए हमलावरों पर कार्रवाई के साथ सुरक्षा देने का आग्रह किया है।
वहीं प्रभारी पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह राणा का कहना है कि पिटाई की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई। श्रद्धालुओं पर हमला करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। हमले की वजह का पता लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!