


टनकपुर के सभासदों ने CM कैंप कार्यालय में ज्ञापन दे पेयजल लाइन बिछाने की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर नगर पालिका के सभासदों ने पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की है। CM कैंप कार्यालय में ज्ञापन देकर उन्होंने शहर के आंतरिक मार्गों में हो रहे डामरीकरण से पहले नई पेयजल लाइन का कार्य करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि टनकपुर क्षेत्र में गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट शुरू हो जाता है। वर्षों पुरानी जर्जर पेयजल लाइन से पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है। सभासदों ने नगर के आंतरिक मार्गों में हो रहे डामरीकरण से पहले क्षेत्र में दशकों पुरानी पेयजल लाइन को बदलने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सभासद आशा भट्ट, हसीब अहमद, चर्चित शर्मा, शैलेंद्र सिंह, वकील अंसारी, बबीता वर्मा, राबिया वाल्मीकि आदि शामिल थे।


