

कल नई जिला कार्यकारिणी के लिए चुनाव होंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत। राजकीय शिक्षक संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन आज 23 मई से शुरू होगा। संघ के जिला महामंत्री इंदुवर जोशी ने बताया कि GGIC में होने वाले अधिवेशन में उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय मुख्य अतिथि होंगे।
23 मई से शुरू हो दो दिन तक चलने वाले अधिवेशन के दूसरे सत्र में राजकीय शिक्षक संघ की नई जिला कार्यकारिणी के चुनाव होंगे। जबकि इससे पूर्व शिक्षा की गुणवत्ता और उन्नयन को लेकर गोष्ठी होगी। संघ के अधिवेशन का लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

