नगर की समस्याओं का तेजी से हल करें अधिकारी: प्रेमा पांडेय

पालिकाध्यक्ष ने कनलगांव वार्ड में चौपाल में समस्याएं सुनीं
नागरिकों ने उठाईं पथ प्रकाश और सीवरेज संबंधी समस्याएं
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत की नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने कनलगांव वार्ड में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनीं। इस मौके पर नागरिकों ने बिजली, पेयजल, पथ प्रकाश और सीवरेज संबंधी तमाम समस्याएं उठाई गईं। पालिकाध्यक्ष ने समस्याओं के जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाते हुए अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
नगर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नवनिर्वाचित पालिका बोर्ड ने नगर के विकास के लिए विभिन्न वार्डों में नागरिकों की समस्याएं सुनने के साथ उनके सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। नागरिकों को सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं मुहैय्या कराने के साथ ही सभी लोगों को साथ लेकर नगर में विकास की योजनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में साफ-सफाई की सुविधा को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है। इस मौके पर वार्ड सभासद गौरव कलौनी, सुंदरी देवी, हर्ष मेहरा, देवीदत्त भट्ट, प्रताप सिंह मेहरा, जीवन पांडेय, कमल पांडेय, भुवन पांडेय आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!