पिथौरागढ़ के मुसाफिरों के लिए दिल्ली दूर…25 यात्री 3 घंटे तक रहे बे-बस

पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही बस एनएच पर देवराड़ी बैंड पर हुई खराब, फेन बेल्ट में खामी आने से हुई दिक्कत, पिथौरागढ़ डिपो की 58 में से 10 बसें फिलहाल आँफरूट

देवभूमि टुडे

चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किसी हिस्से में न तो मलबा आया था और नहीं कहीं कोई अन्य अवरोध था, लेकिन फिर भी यात्रियों को पूरे 3 घंटे तक बस के पहिये घूमने का इंतजार करना पड़ा। और ये नौबत इसलिए आई कि रोडवेज बस ने बीच रास्ते में दगा दे दिया। पूरे 3 घंटे बस के 25 यात्री इंतजार करते रहे। अलबत्ता बाद में बस की मरम्मत होने से सफर फिर से शुरू हुआ।

रोडवेज की पिथौरागढ़ डिपो की बस (UK 07 PA 4299) 1 अगस्त की दोपहर 1.30 बजे पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस अभी मुश्किल से 65 किलोमीटर ही चली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट से चंपावत के बीच देवराड़ी बैंड के पास जवाब दे गई। बस के खराब होने पर बस के चालक देवेंद्र सिंह और परिचालक मोहन शर्मा ने खामी का पता लगा बस को ठीक करने का प्रयास किया। बस के ठीक न होने पर डिपो के अधिकारियों को जानकारी दी गई। खराब फेन बेल्ट के आने के बाद बस ठीक हुई। इस दौरान करीब शाम 4.30 बजे से 7.30 बजे तक यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। 3 घंटे से अधिक के इंतजार के बाद बस दिल्ली के लिए रवाना हुई।

रोडवेज के पिथौरागढ़ के सहायक मंडलीय प्रबंधक रवि शेखर कापड़ी ने बताया कि बस की फेन बेल्ट खराब हो गई थी। इसे बदलवा कर बस को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। एजीएम कापड़ी का कहना है कि 58 बस बेडे़ वाले पिथौरागढ़ डिपो में 10 बसें फिलहाल खामी सहित अलग-अलग कारणों से आँफरूट हैं। 20 नई बसों की मुख्यालय से डिमांड की गई है। जो भी बसें विभिन्न मार्गोँ पर भेजी जा रही हैंं, उनकी फिटनेस का पूरा परीक्षण किया जाता है।

error: Content is protected !!