सभासदों के विकास प्रस्तावों को हरी झंडी

टनकपुर नगरपालिका बोर्ड बैठक में सर्वानुमति से पास हुआ 2025-26 का बजट
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर नगरपालिका का मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही 2023-24 एवं 2024-25 के आय-व्यय की भी पुष्टि की गई। टनकपुर नगर पालिका बोर्ड की अध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्रों के विकास प्रस्ताव रखे। अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के संचालन में हुई बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों को बोर्ड ने मंजूरी दी।
सभासद दिनेश कुमार ने नगर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 200 नए बिजली पोल लगाने का प्रस्ताव रखा। हसीब अहमद ने नेहरू पार्क में लगे जिम उपकरण, झूले, I Love You Tanakpur, फव्वारे आदि की रिपेयरिंग व नेहरू पार्क में गार्डनिंग कर फूल लगाने के साथ ही नगर के क्षतिग्रस्त शौचालयों की रिपेयरिंग और साफ-सफाई का प्रस्ताव रखा। दिलदार अली ने शास्त्री चौक से रेलवे एरिया तक दोनों ओर इंटरलॉक टायल्स लगाने व नाली निर्माण, वकील अंसारी ने मछली गली के पास सोलर हैंडपंप लगाने, वर्षा शर्मा ने वार्ड नंबर 5 की क्षतिग्रस्त टाइल्स, नालियां, चैंबर एवं बारातघर के सामने सोलर नल ठीक कराने, सव्या बाल्मिकी ने नगर पालिका के कर्मचारियों की जीर्ण-शीर्ण हो चुकी रिक्शा ठेलियों के स्थान पर 40 रिक्शा ठेली, सफाई उपकरण फौड़ी, पंजी, गल्वज, माक्स आदि खरीदने का प्रस्ताव रखा।
सभासद चर्चित शर्मा ने अंबेडकर पार्क में वॉल पेटिंग कर महापुरुषों की फोटो एवं संदेश के साथ संपूर्ण पार्क की पेटिंग कराने, आशा भट्ट ने वार्ड नंबर 8 एवं संपूर्ण नगर क्षेत्र में खुली नालियों की तलीझाड़ सफाई कराने, क्षतिग्रस्त जालों को ठीक कराने के साथ ही महर बुक डिपो से डुंगरिया जी के घर तक टाइल्स लगाने एवं नजूल के प्लॉट 20 प्रतिशत शुल्क जमा कर फ्री होल्ड कराने की कार्यवाही का अनुरोध किया। बबीता वर्मा ने जसवंत सिंह के घर से सिम्मी निषाद के घर तक क्षतिग्रस्त टाइल्स का पुनर्निर्माण एवं जगदीश बहादुर से भगवती के घर तक सीसी व अंडर ग्राउंड नाली का निर्माण करने, शैलेंद्र सिंह ने आमबाग रोड से वन निगम के कार्यालय गेट तक एवं प्रकाश दत्त जोशी से दीपक के घर तक सीसी खड़ंजे डालने का प्रस्ताव रखा। पालिका बोर्ड ने सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए। बैठक में विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद्र रजवार, पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद, लेखा लिपिक हेमंत टंडन आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!