रेलवे स्टेशन के पास मिला बुजुर्ग का शव…शिनाख्त नहीं

टनकपुर कार्की फार्म में दिल का दौरा पड़ने से एक महिला की मौत
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के रेलवे स्टेशन के पास 12 अप्रैल को बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। वृद्ध व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस ने शव बरामद कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए हैं। रेलवे पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है।
वहीं एक अन्य मामले मे टनकपुर के कार्की फार्म निवासी उमा सिंह (45) पत्नी पूरन सिंह का 12 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सूचना पर पुलिस ने उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!