


चंपावत जिले के बनबसा एनएचपीसी की शारदा नहर में 28 मार्च को डूबे थे पिता-पुत्र
बनबसा में बंटाई का काम करता था पीलीभीत निवासी दोध राम
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। बनबसा में एनएचपीसी की शारदा नहर में डूबे पिता-पुत्र का पांचवें दिन शव बरामद हो गया। शव नहर में तैरते मिले। शवों को निकाल कर पंचनामा भरा गया। टनकपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
28 मार्च की सुबह बनबसा भजनपुर निवासी सुख लाल (10) एकाएक शारदा नहर में डूब गया। बेटे को बचाने के लिए पिता दोध राम (50) पुत्र नन्हें लाल भी नहर में कूद गया था। बेटे को बचाने की कवायद में बेटे के साथ पिता भी नहर में बह गया। तबसे तैराक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लगातार तलाशी अभियान चलाया। अंतत: आज 1 अप्रैल की सुबह नहर में दोनों शव तैरते मिले। शवों को निकाल पंचनामा भरा गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए। मूल रूप से पीलीभीत निवासी दोध राम बनबसा में पिछले कुछ वर्षों से बंटाई का काम करता था।


