खुल गया NH का वैकल्पिक मार्ग

मलबा आने से चार घंटे बंद रहा सिप्टी-पाली-घुरचुम-छतकोट मार्ग
29 अगस्त से बंद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए स्वांला में आए मलबे को हटाने की तेजी से हो रही कवायद
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयुक्त हो रहा सिप्टी-पाली-घुरचुम-छतकोट मार्ग करीब 4 घंटे बाद खुल गया। यह मार्ग छतकोट के पास मलबा आने से 31 अगस्त की सुबह 10.25 बजे बंद हो गया था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चंपावत खंड ने मलबा हटा इस मार्ग को करीब सवा दो बजे सुचारू कराया। PMGSYके चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता टीएन बिष्ट का कहना है कि मलबा हटाने के बाद मार्ग खुल गया है और हल्के वाहनों का आवागमन फिर से संचालित हो गया है।
स्वांला के पास मलबा आने की वजह से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 29 अगस्त सुबह से बंद है। तीसरे दिन 31 अगस्त की दोपहर तक यह मार्ग खुल नहीं सका। इस दौरान 29 अगस्त को सिर्फ 25 मिनट (अपरान्ह 4.20 से 4.45 बजे तक) यह मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुल सका था। NH खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी का कहना है कि मलबा साफ कर एनएच को सुचारू करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बीच-बीच में आ रहा मलबा और बारिश की वजह से काम में व्यवधान भी आ रहा है। एनएच के बंद होने पर टनकपुर-चंपावत के बीच वैकल्पिक रूट के रूप में अमोड़ी-छतकोट-घुरचुम-पाली-सिप्टी मार्ग से हल्के वाहनों का उपयोग किया जा रहा है।

error: Content is protected !!