NH का वैकल्पिक मार्ग भी बंद…खत्म हुआ तेल

सिप्टी-पाली-घुरचुम-छतकोट मार्ग पर फंसे हैं कई वाहन
जल्द व्यवस्था सुचारू करने का कार्यदाई एजेंसी का दावा
देवभूमि टुडे
चंपावत। स्वांला में आए मलबे से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार तीसरे दिन 31 अगस्त को भी बंद है। हल्के वाहनों को वैकल्पिक रूट से निकालवाया जा रहा था, लेकिन फिलहाल इस वैकल्पिक मार्ग के भी पहिये जाम है। इस सड़क पर आए मलबे को हटाने के लिए लगी जेसीबी मशीन का ईंधन खत्म हो गया। इस वजह से 31 अगस्त सुबह करीब 10.15 बजे से मलबा हटाने का काम बंद है। मार्ग पर कई वाहन फंसे हुए हैं।
स्वांला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने पर टनकपुर-चंपावत के बीच वैकल्पिक रूट के रूप में अमोड़ी-छतकोट-घुरचुम-पाली-सिप्टी मार्ग से हल्के वाहनों का उपयोग किया जा रहा था। लेकिन रविवार सुबह 10.15 बजे से इस मार्ग पर भी पहिये जाम है। कई फंसे लोगों का कहना है कि जरूरी काम होने पर वे इस वैकल्पिक मार्ग से आगे बढ़े, लेकिन कुछ ही दूरी पर मलबे ने उनकी राह रोक दी है। अमोड़ी से करीब 3 किलोमीटर दूर छतकोट के पास मलबा आने से रोड बंद है। इस मलबे को हटाने के लिए लगाई गई जेसीबी का भी ईंधन खत्म हो गया। इस कारण फिलहाल काम लटका है।
पीएमजीएसवाई चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता टीएन बिष्ट ने बताया कि मलबे को हटाने के लिए लगाई गई जेसीबी का ईंधन खत्म हो गया। इस वजह से काम प्रभावित हुआ है। अमोड़ी से ईंधन मंगाया गया है, जल्द ही काम शुरू कर सड़क को हल्के वाहनों के आवागमन के लिए सुचारू कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!