रोडविहीन बकोड़ा की समस्याओं को कल सुनेगा प्रशासन

20 सितंबर को बकोड़ा के प्राथमिक विद्यालय में होने वाले जनता मिलन कार्यक्रम में DM मनीष कुमार और अन्य अधिकारी सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं
देवभूमि टुडे
चंपावत। नेपाल सीमा के नजदीक के तल्लादेश के बकोड़ा गांव में कल 20 सितंबर को प्रशासनिक अमला दस्तक देगा। प्रशासन और अन्य विभागों के अफसर जनता की समस्याओं को सुन समाधान का प्रयास करेंगे।
DM मनीष कुमार की अध्यक्षता में कल शनिवार सुबह 11 बजे से बकोड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में होने वाले जनता मिलन कार्यक्रम के जरिए रोडविहीन बकोड़ा गांव के लोगों की तकलीफों को कम करने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बकोड़ा गांव जाने के लिए मंच से करीब 12 किलोमीटर पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। अलबत्ता मंच-बकोड़ा-मोस्टा रोड स्वीकृत होने के बाद अब सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। प्रशासन ने ग्रामीणों से शिविर में समस्याओं की जानकारी देने की अपील की है, ताकि समस्याओं के समाधान की दिशा में जरूरी कार्रवाई की जा सके।

DM मनीष कुमार।
error: Content is protected !!