नवाबगंज के 3 दबंगों की करतूत का खुलासा…मजदूर लक्ष्मीदत्त भट्ट को लहूलुहान कर लूटी थी नकदी

5 सितंबर को चंपावत से घर जाने के लिए कार में सवार हुए मजदूर की रास्ते में पिटाई कर नरियालगांव में फेंक दिया था, 1 आरोपी को पुलिस ने दबोचा
देवभूमि टुडे
चंपावत। घर जा रहे 50 साल के एक मजदूर के साथ मारपीट और 13 हजार रुपये लूटने वाले कार सवार आरोपियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात को अंजाम देने वाले तीन कार सवारों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। तीनों आरोपी कार सवार उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज के रहने वाले हैं।
चंपावत से पांच किलोमीटर दूर मुडिय़ानी निवासी लक्ष्मी दत्त भट्ट (50) ने 5 सितंबर की रात करीब साढ़े सात बजे मजदूरी करने के बाद वापस घर जाने के लिए चंपावत बाजार से टनकपुर की ओर जाने वाली एक कार में सवार हुआ था। लेकिन मजदूर लक्ष्मी दत्त भट्ट को मुडिय़ानी उतारने के बजाय कार चालक खेतीखान मार्ग पर नरियालागांव फेंक गए। रास्ते में मजदूर की कार सवारों ने पिटाई भी की और करीब डेढ़ हजार रुपये भी लूट लिए। नरियालगांव के वीरान इलाके में किसी तरह रात काटने के बाद 6 सितंबर की सुबह किसी तरह चंपावत पहुंच बाजार पुलिस चौकी मेंं आपबीती सुनाई। कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी कार सवारों के खिलाफ कोतवाली में बीएनएस की धारा 309 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी और सर्विलांस के जरिए कार और कार चालक का पता लगा। जिसके बाद कार चालक राम किशोर निवासी मुडिय़ातोली, नवाबगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश को टनकपुर से गिरफ्तार किया गया। जबकि दो अन्य कार सवार सोनू गंगवार और साजन गंगवार निवासी मुडिय़ातोली, नवाबगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश की तलाश जारी है। बताया गया कि दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत पूर्व में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। कोतवाली के उप निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक ललित पांडेय, बाजार चौकी प्रभारी राधिका भंडारी, अवर उप निरीक्षक प्रदीप जोशी, कांस्टेबल किशोर सिंह और पंकज पांडेय की टीम ने यह खुलासा किया है।

मजदूर लक्ष्मी दत्त भट्ट (ऊपर) व पुलिसा गिरफ्त में एक आरोपी। (नीचे)
error: Content is protected !!