टनकपुर से पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल आवाजाही से लेकर बसों पर लटक कर चलने को मजबूर युवा
अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच कई जगह नोकझोंक हुईं, इक्का-दुक्का बसों पर भी पथराव, कुछ अभ्यर्थियों को हिरासत में लेने के बाद छोड़ा गया
हालात काबू करने के लिए टनकपुर पहुंचे चंपावत के SP अजय गणपति
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। TERRITORIAL ARMY की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों की भारी संख्या के बीच प्रशासन का बसों और अन्य वाहनों के तमाम इंतजामात कम पड़ गए। पिथौरागढ़ जाने के लिए बस, टैक्सी-जीप की मांग कर रहे अभ्यर्थियों में से कुछ ने इक्का-दुक्का बसों पर पथराव भी किया। अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच कई बार कहासुनी और नोकझोंक की नौबत भी आई। कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया, लेकिन बाद में कार्रवाई के बगैर उन्हें छोड़ दिया गया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुलिस ने कई युवकों पर लाठी चार्ज भी किया। वहीं पुलिस का दावा है कि उसकी ओर से पूरा संयम बरता गया है और बेहद मामूली बल प्रयोग किया गया। हालात को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस प्रबंध के अलावा 19 नवंबर को खुद पुलिस अधीक्षक अजय गणपति टनकपुर पहुंचे।
एसपी ने बताया कि रोडवेज बसों और छोटे-बड़े वाहनों की संख्या को बढ़ाते हुए अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को पिथौरागढ़ पहुंचाने का प्रयास किया गया। मंगलवार की शाम तक पिथौरागढ़ जाने वाले डेढ़ हजार से अधिक युवा टनकपुर में हैं। उनके लिए वाहनों की व्यवस्था करने के साथ ही रात रूकने के लिए धर्मशाला और रैनबसेरे में प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि कल 20 नवंबर तक हालात सामान्य होने की उम्मीद है।
रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक आलेक कुमार बनवाल ने बताया कि रोडवेज ने 19 नवंबर को 73 बसों को संचालित किया गया है। नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले की रोडवेज की बसों की भी मदद ली गई है। इसके अलावा 200 से अधिक जीप-टैक्सी और निजी वाहन भी चलाए गए हैं। बावजूद इसके काफी संख्या में युवक पिथौरागढ़ को कैंटर, ट्रक में लदने के साथ ही बसों में लटक कर भी आने के अलावा पैदल भी आगे बढ़ रहे हैं।
उप्र के अभ्यर्थियों को राहत…बिहार की भर्ती रैली में ले सकेंगे हिस्सा:
चंपावत/पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में TERRITORIAL ARMY भर्ती रैली में हिस्सा नहीं ले पाने वाले उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को राहत दी गई है। जो अभ्यर्थी किसी वजह से पिथौरागढ़ की भर्ती रैली में शिरकत नहीं कर सकेंगे, उन्हें बिहार के दानापुर में होने वाली भर्ती रैली में अवसर दिया जाएगा। पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया कि 20 नवंबर से 23 नवंबर तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अभ्यर्थियों की रैली है। इन दोनों राज्यों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आने की संभावना है। डीएम ने सेना के कमान अधिकारी से प्राप्त पत्र के आधार पर बताया कि दानापुर (बिहार) में पूर्व में स्थगित हुई सेना भर्ती रैली अब 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है। पिथौरागढ़ में भर्ती रैली में हिस्सा लेने से वंचित रहने वाले उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी बिहार में होने वाली रैली में हिस्सा ले सकेंगे।