चंपावत के तहसीलदार जगदीश नेगी ने MDM के साथ ही BLO से भी जानकारी ली
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के तहसीलदार जगदीश नेगी ने नरसिंहडांडा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर स्कूली गतिविधियों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति जांची। इस दौरान विद्यालय के मध्यान भोजन योजना की गुणवत्ता को परखा गया। उन्होंने छात्र-छात्रों को रोस्टर भोजन करवाने के विद्यालय स्टाफ को निर्देश दिए। उन्होंने 25 जनवरी 2025 (मतदाता दिवस) को युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने, नाम सुधारने, नाम हटाने की कार्यवाही पोर्टल पर ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान राजस्व उप निरीक्षण विजय सिंह भंडारी, संजय मुरारी, विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही संबंधित BLO मौजूद थे।