नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश की उप तहसील मंच में हुए मुख्य तहसील दिवस में उठीं 47 समस्याएं, 30 समस्याओं के मौके पर निस्तारण के दावे
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि अधिकारी समस्याएं सुनें भी और समाधान भी करें। यहां तल्लादेश की मंच उप तहसील मंच में हुए तहसील दिवस में उन्होंने ग्रामीण सुविधाएं और जरूरी सुविधाएं लोगों को मुहैय्या करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, भवन, जलभराव, सिंचाई, भूमि, पेंशन राशि सहित कुल 47 समस्याएं उठाई गईं। 30 से अधिक समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने का दावा किया गया।
जिला पंचायत सदस्य संगीता महर ने विभिन्न ग्रामीण सड़क मार्ग जो विधायक व जिला पंचायत निधि से बनाए गए थे, उनकी दैवीय आपदा मद से मरम्मत कराए जाने की मांग उठाई। टनकपुर-जौलजीबी रोड से खेत भनार से सौराई को जोड़े जाने, गुरु गोरखनाथ मंदिर गेट से हरतोला सौराई भनार तक सड़क निर्माण, तामली से रूपालीगाढ़ तक सड़क, बिरमोला से रायल सड़क, रमैला मंच-तामली सड़क से हरम रमैला में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत तथा दीवार का निर्माण, नैनी तोक तक सड़क, मौनपोखरी से नीड़ तक सड़क निर्माण का भी प्रकरण उठा। डीएम ने मंच बाजार में सड़क पर हुए जल भराव की समस्या के संबंध पर लोनिवि को तत्काल जरूरी कार्रवाई करने, आमनी जूनियर हाईस्कूल और तामली जीआईसी में शिक्षकों की तैनाती करने के निर्देश भी दिए। तहसील दिवस में ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के समाधान के साथ ही क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत की मांग उठाई गई। विभिन्न गांवों में बिछाई गई पेयजल लाइन बरसात में ही क्षतिग्रस्त हो जाने से पेयजल की समस्या होने का भी मामला डीएम के सम्मुख रखा गया। पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विलाल युनूस को तत्काल जूनियर इंजीनियर के जरिए जांच करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में दिलीप सिंह महर, कैलाश सिंह बोरा, मनोज कुमार, हीरा सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने समस्याओं के निदान का आग्रह किया। तहसील दिवस में सीडीओ संजय कुमार सिंह, एसडीएम सौरभ असवाल, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।