1 दशक बाद Team INDIA हारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज…विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से भी OUT

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट 6 विकेट से जीता. तीसरे दिन खत्म हुआ मुकाबला
सिडनी। पांचवां व आखिरी टेस्ट मैच भारत तीसरे दिन 5 जनवरी को 6 विकेट से हार गया है। इस हार के साथ ही भारत ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी सीरीज भी गंवा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम की। साथ ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भी OUT हो गई है। ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच चुका है। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। WTC का खिताबी मुकाबला इस साल जून में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में शुरू हुआ था। 5 जनवरी को तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 181 रन पर सिमट गई। भारत की दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोंस्टास (22), उस्मान ख्वाजा (41), मार्नस लाबुशेन (6) और स्टीव स्मिथ (4) के विकेट गंवाए। इसके बाद ट्रेविस हेड (34) और ब्यू वेबस्टर (39) ने 46 रन की नाबाद साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। भारत दूसरी पारी में कप्तान जसप्रीत बुमराह के बिना उतरा था। बुमराह पीठ में जकड़न की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी जगह विराट कोहली ने कप्तानी की। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिए। जबकि सिराज को एक विकेट मिला।

error: Content is protected !!