
प्राथमिक, निजी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के जरिए संचालित की जाएगी परीक्षा:CEO बिष्ट
CGL परीक्षा में चंपावत जिले के 12 केंद्रों में 3426 अभ्यर्थी देंगे इम्तिहान
21 सितंबर को सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के 2 शहरों के 12 परीक्षा केंद्रों में 21 सितंबर को UKPSC (उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित CGL (संयुक्त स्नातक स्तरीय) लिखित परीक्षा होगी। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि चंपावत व लोहाघाट में बनाए गए कुल 12 परीक्षा केंद्रों में 3426 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। चंपावत के SDM अनुराग आर्य और लोहाघाट की SDM नीतू डांगर ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के दृष्टिगत सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा (BNS की धारा 163) लागू की है।
वहीं राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े अध्यापक ने इन परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं करने का निर्णय लिया है। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत प्रदेशभर के राजकीय शिक्षकों द्वारा अध्यापन के अलावा अन्य किसी कार्यों को नहीं करने का ऐलान किया गया है। इसे लेकर शिक्षा विभाग अन्य वैकल्पिक उपाय कर रहा है। राजकीय शिक्षक संघ शिक्षकों की पदोन्नति, विभागीय प्रधानाचार्य सीधी भर्ती की नियमावली को निरस्त करने और स्थानांतरण की प्रक्रिया को लागू करवाने की मांगों को लेकर 18 अगस्त से आंदोलन कर रहा है। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट का कहना है कि शिक्षकों के इन परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं करने के निर्णय के चलते वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। प्राथमिक स्कूल, निजी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के जरिए परीक्षा संचालित की जाएगी।

