पहलगाम हमले के खिलाफ शिक्षक-कर्मियों में उबाल…कैंडल मार्च निकाला

NMOPS के बैनरतले शिक्षक और कर्मचारियों ने आतंकी करतूत का विरोध जताते हुए कैंडल मार्च निकाला
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत और 17 लोग घायल हुए थे
देवभूमि टुडे
चंपावत। दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत ने देशभर में लोगों को झकझोर दिया। आज पहली मई की देर शाम NMOPS (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) के बैनरतले शिक्षक और कर्मचारियों ने आतंकी करतूत का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च निकाला और आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कदम उठाने की मांग की।
आतकंवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय के नारे के बीच कैंडल मार्च रोडवेज बस स्टेशन से गांधी चौक तक निकला। NMOPS के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता ने बताया कि पहली मई को देश के सभी जिलों में संगठन की ओर से पुरानी पेंशन बहाली के लिए कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन पहलगाम में हुई 22 अप्रैल की वारदात के बाद संगठन ने आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च में अध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, महामंत्री इंदुवर जोशी, कवींद्र तड़ागी, बंशीधर थ्वाल, नागेंद्र जोशी, प्रदीप ढेक, रामप्रसाद कालाकोटी, मुकेश वर्मा, किशोर पंगरिया, संजय, हरीश पांडेय, चंद्रकांत खर्कवाल, राजेंद्र मेहता, उमेश जोशी, विनोद जोशी, दिव्यदर्शन शर्मा, मिंटू राणा, मुकेश शर्मा, एलएम चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और शिक्षक मौजूद थे।

error: Content is protected !!