तपनीपाल के ये कैसे हाल…हर घर जल के बाद घर तो दूर स्कूल भी हुआ जलविहीन

30 किमी दूर चंपावत पहुंच डीएम और जल निगम के अधिकारियों से मिले ग्रामीण
तपनीपाल क्षेत्र के दो-तिहाई हिस्सों में भी पानी का संकट
देवभूमि टुडे
चंपावत। पाटी विकासखंड के तपनीपाल क्षेत्र के लोग एक माह में दूसरी बार 30 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पहुंचे। मुद्दा जल जीवन मिशन योजना के बाद हर घर जल तो दूर दो-तिहाई इलाके में पानी की किल्लत। और क्षेत्र के दो सरकारी स्कूलों में भी पानी की एक बूंद नहीं। 20 मई के बाद अब 19 जून को परेशान ग्रामीणों ने अफसरों से समस्या के अविलंब समाधान की मांग की है। डीएम नवनीत पांडे ने एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने पर जल निगम के ईई को लताड़ लगाते हुए तुरंत मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना से पहले तक लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी मिल जाता था। लेकिन योजना बनने के बाद तपनीपाल क्षेत्र के 20 से 25 परिवारों को बिल्कुल पानी नहीं मिल रहा है। साथ ही 20 से अधिक परिवारों को पहले की अपेक्षा अब मिलने वाला पानी आधे से भी कम हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के मूल स्रोत में पर्याप्त पानी होने के बाद भी पानी न मिलना विभागीय लापरवाही और अक्षमता को दर्शाता है। पानी नहीं मिलने से लोग दूरदराज से पानी ढोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अशोक सिंह, दीपक डिक्टिया, हरिराज सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह, चतुर सिंह, प्रताप सिंह, श्याम सिंह, मंजू देवी, त्रिलोकी देवी आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!