


टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत डिग्री कॉलेज गेट के नजदीक हुई दुर्घटना
बाल-बाल बचा बड़ा हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत डिग्री कॉलेज के गेट के पास हेलीकॉप्टर का ईधन ले जा रहा एक टैंकर दुर्घटनागस्त हो गया है। ड्राइवर सहित 3 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। अलबत्ता किसी तरह बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय निवासी और चंपावत राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष बिष्ट ने बताया कि 5-6 अप्रैल की रात करीब 2 बजे ईधन का एक टैंकर NH पर चंपावत से करीब 4 किमी दूर डिग्री कॉलेज गेट (मुड़ियानी) के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टैंकर हेलीकॉप्टर के ईधन को लेकर पिथौरागढ़ जा रहा था। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर के हवाले से बताया कि विपरीत दिशा से गलत तरीके से आ रहे एक वाहन को बचाने में हादसा हुआ। टैंकर सड़क किनारे नाली में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ज्वलनशील ईधन से भरे टैंकर के लुढ़कने से बड़ा हादसा टल गया। मामूली रूप से जख्मी तीनों लोगों का प्राथमिक इलाज किया गया।



