


टनकपुर नगर पालिका के ठेके पर रखे पर्यावरण मित्रों को नहीं मिला था दो माह का वेतन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका टनकपुर के 35 पर्यावरण मित्रों का लंबित वेतन विवाद तकरीबन निपट गया है। CM कैंप कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद की मध्यस्थता के बाद आज 11 मार्च को KPS कंपनी ने एक माह का वेतन पर्यावरण मित्रों को दिया। साथ ही बकाया एक माह का वेतन कल 12 मार्च को देने का आश्वासन दिया गया है।
2 माह के वेतन के लिए जूझ रहे ठेके के पर्यावरण मित्र 10 मार्च से धरने पर थे। आज दूसरे दिन 11 मार्च को भी ठेके पर रखे गए पर्यावरण मित्रों ने धरना दिया। जिसके बाद CM कैंप कार्यालय में वार्ता हुई। KPS कंपनी ने पर्यावरण मित्रों का एक माह का वेतन आज मंगलवार को दे दिया। जबकि एक माह का वेतन कल 12 मार्च को दिया जाएगा। इसी के साथ वेतन प्रकरण निपट गया है।


